पेड़ से लटका मिला वृद्ध का शव।

बिजनौर – ( बढ़ापुर ) ग्राम कुंजेटा में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक आम के बाग में काम कर रहे वृद्ध का शव झोपड़ी में फंदे से लटका मिला।मृतक की पहचान मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर निवासी शीशराम सिंह (62) के रूप में हुई है। वह यासीन नामक व्यक्ति के आम के बाग की रखवाली कर रहा था, जिसका फलों का ठेका मुकीम नामक व्यक्ति के पास था। बताया जा रहा है कि सुबह जब एक राहगीर उधर से गुज़रा तो झोपड़ी में शीशराम सिंह का शव लटका देखा। उसने तुरंत बाग मालिक और ठेकेदार को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार शीशराम सिंह कुछ वर्षों से बाहर रह रहा था और हाल ही में गांव आया था। यहां आकर उसने आम के बाग में रखवाली का काम संभाल लिया था।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।