उत्तर प्रदेशदुर्घटना
पानी में एक युवक का शव पड़ा मिला।

बिजनौर – ( मंडावर ) मार्ग पर स्थित पुराने रपटे के ऊपर से बह रहे पानी में एक युवक का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। प्रयास के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ने काले रंग की टी-शर्ट और काली पेंट पहन रखी है। आशंका जताई जा रही है कि शव नदी में बहकर आया और पुराने रपटे पर आकर फंस गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।