बाथरूम में फंदे पर लटका मिला युवक का शव।

बिजनौर – ( नूरपुर ) थाना क्षेत्र शिवाला कलां के गांव कासमपुर बिल्लोच में दानिश (23) पुत्र मुस्तकीम का शव निर्माणाधीन मकान के बाथरूम में लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दानिश ने गले में बिजली के तार का फंदा लगाया हुआ था। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की मंशा जता रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने पोस्टमार्टम कराने की तहरीर पुलिस को दी। देर शाम शव के गांव पहुंचने पर उसे सुपुर्द खाक कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। वह पढ़ाई के साथ साथ लकड़ी का कारीगर का काम करता था।सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि दानिश के बाएं हाथ पर एक युवती का नाम गुदा हुआ था। परिजनों ने बताया दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं हुए। बताया गया कि दानिश की मौत की खबर सुनने के बाद थाना अमरोहा देहात के एक गांव दानिश की ननिहाल में भी एक युवती की संदिग्ध हालात में माैत हो गई। उक्त गांव के प्रधान का कहना है कि बीमारी के चलते युवती की मौत हुई है।इस मामले में एसपी देहात विनय कुमार ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई। सूचना है कि युवक की मौत के बाद अमरोहा जनपद में भी एक युवती ने आत्महत्या की ली है। दोनों मामलों को जोड़कर देखा जा रहा है।