दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।
बिजनौर – राज्य कर विभाग एवं उद्योग विभाग के तत्वाधान दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में भव्य रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राज्य सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में आज 29 जुलाई को दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस मनाया जाना व्यापारियों के कल्याण के लिए यह एक अच्छी पहल है। यह कार्यक्रम व्यापारियों के हित के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाएगा। दानवीर भामाशाह एक महादानी थे, जिनका राष्ट्र के निर्माण में महान योगदान रहा है। सभी व्यापारीगण समय से अपना टैक्स का भुगतान करना सुनिश्चित करें, यदि उनके द्वारा टैक्स भुगतान करने में ईमानदारी एवं पारदशर््िाता प्रदशर््िात होगी तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और विकास एवं जन कल्याणकारी कार्यों को गति मिलेगी। सभी व्यापारियों का देश की उन्नति तथा समृद्वि में बहुत बडा योगदान होता है। साथ ही आवाहन किया जाता है कि आप सभी व्यापारीगण पारदर्शीता के साथ अपने-अपने टैक्स का ससमय से भुगतान करते रहैं। कार्यक्रम के दौरान राज्य कर विभाग के तत्वधान के अन्तर्गत जिले के सर्वाधिक कर भुगतान देने वाले दो व्यापारियों, जिसमें प्रथम शाकुम्भरी ऑटो मोबाइल्स के श्री दीपक शर्मा तथा द्वितीय कविता मोटर्स से श्री भगवानदास गोयल को भामाशाह स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत भगवान दयाल एण्ड सन्स नजीबाबाद के श्री अपूर्व गुप्ता को दस लाख का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर उद्योग विभाग के तत्वाधान में जिले के निवेशकों श्री कुल्दीप सिंह, डा0 नवीन, श्री सलीम अहमद, श्री अमिताश अग्रवाल, श्री अमित कुमार गोयल, श्री अमित कुमार मित्तल एवं श्री कुलदीप जैन सहित अन्य निवेशकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।