हिल रहा बैराज पुल,महीने भर बंद रहेगा।

बिजनौर – गंगा बैराज का पुल अभी एक महीना तक यातायात के लिए खुलने वाला नहीं है। मंगलवार को एनएचएआई टीम की प्राथमिक जांच में पुल के तीन बेयरिंग खराब मिले हैं, जोकि जंग और कीचड़ से जाम हो गए।बेयरिंग के कंक्रीट से बने आधार (पेडस्टल) डायाफ्राम में भी दरार है, इससे पुल हिल रहा है। इस मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के लिए आईआईटी रुड़की के ब्रिज एक्सपर्ट को फोटो और वीडियो भेज दी गई है। उनके सुझाव के बाद ही बेयरिंग और मरम्मत का काम चालू होगा।मंगलवार को एनएचएआई के अधिकारियों की टीम क्रेन के जरिए गेट नंबर 20-21 के बीच पुल से नीचे उतरी। जिसने स्लैब के नीचे पिलर कैप पर खड़े होकर बेयरिंग आदि की स्थिति जानी और फोटो लिए। बेयरिंग किस तरीके से बदले जाएंगे, यह आईआईटी के ब्रिज एक्सपर्ट सुझाव देंगे। ब्रिज एक्सपर्ट की टीम के आज आने की संभावना है। हालांकि उनके प्राथमिक जांच के फोटो और वीडियो भेज दिए गए हैं।फिलहाल महीनेभर तक वाहनों के लिए पुल पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि बाइक और पैदल चलने वालों के लिए कोई मनाही नहीं है।चौपहिया वाहन नहीं चलेंगे : डीएमडीएम जसजीत कौर ने कहा एनएचएआई के चेयरमैन से बात की है। बुधवार को टीम के आने की संभावना है। जब तक पुल में आई कमी ठीक नहीं हो जाती, पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।