बिना रूट डायवर्जन के कार्य करा दिया गया |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) बिना रूट डायवर्जन के कार्य करने और बजरी के सड़क से पुन बाहर आने के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को अवगत कराया गया है।आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजी एक शिकायत में कहा कि मेरठ…पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत जलालाबाद में आजाद चौक से चीनी मिल तक का मार्ग खस्ता हालत में पड़ा होने के कारण आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था पूर्व में हुई एक शिकायत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा कार्य कराया गया परंतु प्रसाद नर्सिंग होम से मालगोदाम तिराहे तक जो कार्य बीते दिनों कराया गया है उसमें विभाग द्वारा बिना रूट डायवर्जन के कार्य कर दिया गया जिस कारण बजरी सड़क पर पुन निकल कर बाहर आ गई है और मार्ग पुरानी स्थिति में आ गया है जिससे आमजन को बेहद परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है इस कारण पैसे की भी हानि हुई है जोकि जॉच का विषय है कि बिना रूट डायवर्जन के कार्य कैसे करा दिया गया और कार्य में गुणवत्ता भी नहीं आई तथा जनता मे एक गलत मैसेज भी गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है।