उत्तर प्रदेशव्यापार
टेंट व्यापार एसोसिएशन भागूवाला की वार्षिक मीटिंग का आयोजन हुआ।
बिजनौर – ( मंडावली ) मीटिंग की अध्यक्षता दिनेश कुमार उर्फ़ डिंपल और संचालन मास्टर अकरम ने किया !मीटिंग में मंडावली ,नांगल और चंदक आदि क्षेत्र के टेंट व्यापारियों ने भाग लिया !मीटिंग में विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों पर चर्चा की गई !इस अवसर पर सर्वसम्मति से ग्रामीण टेंट व्यापारियों की यूनियन का गठन किया गया !मीटिंग में नजीबाबाद से पधारे टेंट व्यापारियों मोहम्मद अख्तर, सुभाष धवन, सलीम अहमद,मनोज कुमार साबिर ज़ैदी आदि ने भी भाग लिया !