राष्ट्रीय

सनातन सांस्कृतिक संघ का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी संस्कार बनकर देश और समाज की सेवा करे : हरिप्रया भार्गव 

  • हमारे पूर्वज जो भारतीय संस्कृति को सजोकर गए हैं उसे हमें बचाकर रखना है वरना हम टूटते ही जाएंगे

झांसी। सनातन सांस्कृतिक संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा हरिप्रया भार्गव की अध्यक्षता में चिरगांव स्थित कनकने वाटिका में सनातन सांस्कृतिक संघ का सदस्यता अभियान, पुस्तक विमोचन और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में झांसी ललितपुर जिले के लगभग 100 से अधिक गांवों से संतों, समाजसेवियों, युवाओं, मातृशक्ति एवं जागरूक नागरिकों ने सहभागिता की इस अवसर पर ‘सनातन संकल्प पत्र’ को औपचारिक रूप से अंगीकार किया गया, जिसके माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा एवं उसके मूल्यों को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का सामूहिक संकल्प लिया गया कार्यक्रम में सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता, संकल्प और सहभागिता का सशक्त संदेश दिया गया कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण ‘सनातन सांस्कृतिक सूची’ का विमोचन रहा यह पहल 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में सनातन संस्कृति की सही समझ, संस्कार और वैचारिक दिशा को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है मंच के माध्यम से हरिप्रिया भार्गव ने कहा हमारे पूर्वज जो भारतीय संस्कृति को सजोकर गए हैं उसे हमें बचाकर रखना है वरना हम टूटते ही जाएंगे हमें अपनी अपनी जातियों में मतभेद रखकर नहीं बटना चाहिए. तभी सनातन सुरक्षित रह सकता है.राष्ट्रीय अध्यक्षा हरिप्रया भार्गव ने सभा में सम्बोधित करते हुए कहा कि सनातन सांस्कृतिक संघ का उद्देश्य आने वाली पीढी संस्कार बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें इसके लिए संघ कार्य कर रहा है। सनातन सांस्कृतिक संघ सभी सनातनियों को जोड़कर उनकी समस्याओं के लिए उनके निदान के लिए कार्य करेगा अन्य वक्ताओं ने सनातनियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए अनेकों जानकारियां दी गयी कार्यक्रम के उपरांत एक विशाल भंडारी का आयोजन किया गया, भंडारे के उपरांत ललितपुर जिले के संघ के सदस्यों ने ललितपुर आते समय ओरछा स्थित रामराजा सरकार के दरी किये इस दौरान ललितपुर- झांसी के सनातन सांस्कृतिक संघ के हजारों सदस्य कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी सहभागिता दर्ज करायी इस दौरान अध्यक्षता-हरिप्रिया भार्गव राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन सांस्कृतिक संघ ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद सचान राष्ट्रीय सलाहकार सनतान सांस्कृतिक संघ, राजेश कपूर राष्ट्रीय सलाहकार सनातन सांस्कृतिक संघ एवं राष्ट्रीय कार्यकारी संयोजक मनोज जैन, राजेंद्र सिंह कुशवाहा, राहुल कनकने चिरगांव, डॉक्टर बी आर विश्वकर्मा, यात्रा प्रभारी सुदामा प्रसाद दुबे बांसी, डॉ सुशील विश्वकर्मा एंव संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी एंव मान्यता प्राप्त पत्रकार पवन संज्ञा, तथा इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला पंचायत सदस्य बानपुर आशीष रावत द्वारा किया गया। इस दौरान सनातन सांस्कृतिक संघ की ओर से अक्षित पांचाल, अमित पाठक, मनोज तिवारी (टाटा) तेरई फाटक, हरिचरण सिंह लोधी राजपूत, प्राण सिंह, राज बहादुर सिंह, देवकी नंदन प्रजापति,संदीप दुबे बानपुर,सत्येंद्र रावत, राघवेंद्र सिंह पूर्व प्रधान कुआगांव,कृष्ण प्रसाद सिंह, धनेंद्र प्रताप सिंह, जनडेल सिंह, कृष्ण शंकर पाराशर पूर्व प्रधान कारीटोरन, सनातन संस्कृतिक संघ की ओर से सदस्यता अभियान टीम में जेके श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारी, राजेश कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, सौरभ साहू, रमाकांत कुशवाहा, निहाल कुशवाहा, महिला टीम में वैष्णवी राठौर, ज्योति शर्मा, सीमा कुशवाहा, ज्योति राजपूत, प्रियंका राजपूत आदि सनातन सांस्कृतिक संघ की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना निष्ठा पूर्वक दायित्व निभाते दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button