उत्तर प्रदेशधर्मपर्व

श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री नामदेव जी की पावन स्मृति में आयोजित 47 वा वार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री नामदेव जी की पावन स्मृति में आयोजित 47 वा वार्षिक अधिवेशन शनिवार 25 मई को श्री नामदेव धर्मशाला एवं शिव मंदिर मोहल्ला मुगलूशाह में आयोजित हुआ। सभी धर्म प्रेमियों, टोंक, रोहिल्ला एवं समस्त नामदेव अनुयायियी वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित हुए, संत श्री नामदेव जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित अधिवेशन में सर्वप्रथम प्रातः 8:00 बजे हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पंडित शिव प्रकाश कर्णवाल के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रधान मास्टर मदन गोपाल टोंक, आत्माराम, सुभाष कुमार, राहुल, राम अवतार, सोनू आदित्य मीडिया प्रभारी, डॉ राहुल, आदि महिला पुरुष और बच्चे हवन पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और हवन में आहुति दी। सत्संग परिचय एवं विचार विमर्श 10:00 बजे से आरंभ हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष मदन गोपाल टोंक ने की, कार्यक्रम का कुशल और सफल संचालन गौरव वर्मा नामदेव द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश कुमार आर्य रहे विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर हेमेंद्र देहरादून ,दिनेश कुमार देहरादून, सुभाष चंद हरिद्वार ,कुंवर पाल लक्सर, राघवेन्द्र नामदेव ग्वालियर , भारतीय किसान यूनियन से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर सिंह रहे इस दौरान अतिथियों का स्वागत सोल ओडा का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।सभी अतिथियों ने अपने-अपने ओजस्वी विचार रखें। और संत शिरोमणि श्री नामदेव जी के आदर्शों पर चलने की बात कही।12:00 बजे भंडारा भोज हुआ सांय 4:00 बजे झंडा रोहण एवं शोभा यात्रा निकली गई ।कार्यक्रम के दौरान 2023 में हाई स्कूल इंटरमीडिएट स्नातक स्नातकोत्तर एवं अन्य डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त करने वाले स्वजातिय लड़के एवं लड़कियों को सम्मानित किया गया। वार्षिक अधिवेशन मदन गोपाल टोंक अध्यक्ष श्री नामदेव कमेटी नजीबाबाद, मनोज कुमार ,सुरेंद्र बेदी ,डॉक्टर आशीष टोंक, प्रशांत कुमार, गौरव वर्मा नामदे, सोनू आदित्य मीडिया प्रभारी , पीयूष टोंक, नितिन टोंक, के नेतृत्व में अधिवेशन संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:16