आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा न हो, भारतीय सेना ऐसे ही पाकिस्तान पर हमला करती रहे – चौधरी दिगंबर सिंह।

बिजनौर – भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने सेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक की सराहना की। उन्होंने बुधवार को किसानों के साथ बिजनौर शहर में ट्रैक्टर के पीछे टिलर जोड़कर मार्च निकाला। कहा कि जब तक आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा न हो जाए भारतीय सेना ऐसे ही पाकिस्तान पर हमला करती रहे। पाकिस्तान की जमीन पर अगर कब्जा लेना पड़ा तो बिजनौर का किसान वहां ट्रैक्टर चलाने को तैयार है। किसानों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के सैनिकों को सैल्यूट करने और भारत सरकार के साहसिक निर्णय का समर्थन किया। चौधरी दिगंबर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कदम उठाए। ट्रैक्टर मार्च में अतुल कुमार, अंकुर कुमार डैनी, शुभम चौधरी, नदीम शेख, अंकित कुमार, कपिल कुमार, गौरव कुमार, दीपक राजपूत, उदयवीर सिंह, अरबाज अहमद आदि मौजूद रहे।