टिहरी। प्रतापनगर ब्लॉक के मोहल्या गांव के पास कार हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक लंबगांव से अपने गांव ओनाल गांव जा रहे थे। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात बलवीर सिंह राणा 49 निवासी ओनाल गांव अपनी ऑल्टो कार में लंबगांव से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान मोल्यागांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई। स्थानीय निवासियों ने उन्हें रात में ही निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बलवीर सिंह राणा ने मोल्यागांव प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। मृतक शिक्षक के तीन बच्चे हैं और गांव में ही रहते हैं। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।
Related Articles
Check Also
Close