51 वर्षिये हिंदुस्तानी ने लगायी 15000 फीट की ऊचाई से छलांग

देहरादून : सामान्यता हजारों फीट की ऊंचाई से नीचे देखने पर चक्कर आते हैं और लोग कांपने लगते हैं लेकिन देहरादून के 51 वर्ष के व्यक्ति ने आकाश से हजारों फीट ऊंचाई से छलांग लगाकर युवको को भी पीछे छोड़ दिया है। यह साहसपूर्ण कार्य देहरादून कौलागढ़ के राज छेत्री (51) ने कर दिखाया है। देहरादून के राज छेत्री ने यह SKY DIVING सिडनी ऑस्ट्रेलिया मे 15 जनवरी को लगायी |
आकाश में उडक़र, आकाश से हजारों फीट ऊंचाई से छलांग लगाने का साहस करने वाले राज छेत्री ने प्रथम उत्तराखण्डी के तौर पर रेकॉर्ड् बनाया है।
उनसे पूछने पर उन्होने बताया कि वह यह छलांग अपने उत्तराखण्ड मे लगाकर यह मुकाम हासिल करना चाहते थे लेकिन उन्होने यह रेकॉर्ड् सिडनी आकर बनाया | अंतता उन्होने कहा यदि sky diving जैसा एडवेंचर्स जब कभी भी भविष्य मे उत्तराखण्ड मे बनेगा तो मैं यह रेकॉर्ड् जरूर बनाना चाहूँगा और साथ ही ऐसे एडवेंचर्स से हमारे उत्तराखण्ड के पर्येटन को भी बढ़ावा मिलेगा |