राष्ट्रीय

सिंधिया स्कूल के विद्यार्थी ने यूके यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप जीतने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रचा

ग्वालियर । सिंधिया स्कूल के विद्यार्थी, अनुभव सचन, जिनकी उम्र 21 साल है, ने यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक की तरफ से खेलते हुए प्रतिष्ठित यूके यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप (एसयूपीए नेशनल्स) जीत ली है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहले भारतीय हैं।
कानपुर के अनुभव सचन ने सिंधिया स्कूल में पोलो खेलना शुरू किया था। यहाँ पर उन्होंने घुड़सवारी का प्रशिक्षण भी लिया। कठोर प्रशिक्षण और व्यस्त शैक्षणिक दिनचर्या के बीच संतुलन बनाते हुए उन्होंने न केवल यह नया खेल सीखा, बल्कि इसमें निपुण भी हो गए, जिसकी बदौलत उन्होंने सभी कठिनाईयों को पार करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
यह अनुभव के लिए एक बड़ी व्यक्तिगत जीत है, वहीं सिंधिया स्कूल के लिए यह बेहद गर्व का क्षण भी है, जिससे प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की सिंधिया स्कूल की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। अनुभव का सफर स्कूल के गलियारे में एक सपने से शुरू हुआ था, जो उन्हें यूके यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के मंच तक ले गया। यह विद्यार्थियों को शैक्षणिक कौशल प्रदान करने के साथ उनके समग्र विकास में सिंधिया स्कूल के विश्वास का प्रमाण है।
अनुभव ने पोलो में अपनी एक अद्वितीय पहचान बनाई है। उनकी उपलब्धि भारत में कई महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों, खासकर उनके लिए एक प्रेरणास्रोत है, जिनकी इन खेलों में कोई पारंपरिक पृष्ठभूमि नहीं है।
सिंधिया स्कूल के प्रिंसिपल, अजय सिंह ने कहा, ‘‘यह सिंधिया स्कूल से लेकर पूरे विश्व तक सिंधिया समुदाय के हर सदस्य के लिए गर्व का क्षण है। 2023 बैच के हमारे पूर्व जयाजी छात्र, अनुभव सचन ने यूके यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप (सूपा नेशनल्स) जीतने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है। उनका यह सफर साल 2021 में सिंधिया स्कूल में घुड़सवारी के मैदान से शुरू हुआ था। इसके बाद वो 2022 में डिप्टी सीनियर स्कूल परफेक्ट (वाईस हेडब्वॉय) बने। वो एक मेधावी छात्र हैं, जो अपने शैक्षणिक और खेल के प्रति समान रूप से समर्पित हैं।
उनकी यह अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि उनके साहस, दृढ़ता और नेतृत्व का प्रदर्शन करती है, जो सिंधिया स्कूल की भावना के अनुरूप है। सिंधिया स्कूल में हम केवल शिक्षा प्रदान नहीं करते हैं, बल्कि ऐसे वैश्विक नेतृत्वकर्ताओं का विकास भी करते हैं, जो बड़े सपने देखकर संभावनाओं की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाते हैं। अनुभव की सफलता हमारे सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है। यह हमारे स्कूल की एक गौरवशाली उपलब्धि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button