उत्तर प्रदेशदुर्घटना
आंधी तूफान बना हेड कॉन्स्टेबल की मौत का कारण।

बिजनौर – ( अफजलगढ़ ) थाना अफजलगढ़ के गांव शेरगढ़ जटपूरा रोड पर ड्यूटी से जा रहे हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र कुमार की पेड़ से टक्कर के कारण मौत हों गई। तूफान की चपेट मे आकर पेड़ सड़क पर गिरा हुआ था काफ़ी तूफान होने के कारण पेड़ दिखाई नहीं दीया और मोटर साइकिल टकरागई। सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। परिवार को घटना की जानकारी मिलते ही सोक की लहर दौड़ गई।