पुलिस के ऊपर हुआ पथराव।

बिजनौर – ( नहटौर ) शुक्रवार की शाम नहटौर पैजनिया मार्ग पर गांव मानकपुर में कार ने साइकिल सवार दीशू पुत्र रामवीर को टक्कर मार दी, जिसमें दीशू की मौत हो गई। इसके बाद गांव वालों ने और मृतक के परिजनों ने दीशू के शव नहटौर पैजनिया मार्ग पर ग्राम मानकपुर के निकट जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर करीब आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ने और मुआवजा संबंधी तमाम आश्वासन दिए। इसके बाद भी जाम नहीं खोला गया। रात में करीब दस बजे भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने पुलिस से अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी। पुलिस ने इन्हें खदेड़ने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया। पथराव में उपनिरीक्षक सागर चौधरी, कांस्टेबल उपेन्द्र, गौरव, नितिन चोटिल हो गए। वहीं राहगीरों में भगदड़ मच गयी। कड़ी मशक्कत के बाद रात में करीब 11 बजे सड़क पर लगे जाम को खुलवाया जा सका। उधर पुलिस के साथ अभद्रता और पथराव करने के मामले में उपनिरीक्षक सुभाष तोमर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।