थाना प्रभारी व सिपाही निलंबित।

बिजनौर – ( स्योहारा ) बीते शनिवार को एक महिला के घर उसका प्रेमी मिलने गया था। इस दौरान महिला के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया था। इस मामले में एक भाजपा नेता ने थाना प्रभारी को फोन कर युवक को छोड़ने की सिफारिश की, लेकिन उन्होंने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया। सीओ धामपुर की रिपोर्ट में बताया कि शनिवार की रात में करीब दो बजे युवक के पिता से 30 हजार देकर उसे थाने से छोड़ दिया गया। बताया कि सिपाही रचित ने थाने में रुपयों की वसूली की। इस मामले में संघ पदाधिकारियों ने एसपी से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर सीओ धामपुर अभय कुमार पांडेय ने मामले की जांच की। सीओ धामपुर ने युवक के पिता के बयान दर्ज किए। बुधवार देर रात सीओ की रिपोर्ट आते ही थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार और सिपाही रचित को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के साथ ही स्योहारा थाने का प्रभार हल्दौर थानाध्यक्ष संजय कुमार को सौंप दिया गया है। बता दें कि जिस महिला के साथ युवक शनिवार को पकड़ा गया था, उस महिला ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।



