
18 सूत्रीय कार्यक्रम के चरणबद्ध क्रियान्वयन पर मंथन
देहरादून। राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद्, उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता हर्ष देव जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया आज परिषद की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिषद् द्वारा घोषित 18 सूत्रीय कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
इस समीक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के सभी 13 ज़िलों के ज़िलाध्यक्षों तथा परिषद् से जुड़े सभी घटक संगठनों से फीडबैक लिया गया। बैठक में कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन, संगठनात्मक मजबूती एवं आगामी रणनीति को लेकर गहन मंथन हुआ।
परिषद् के निर्देशानुसार, सभी घटक संगठनों एवं परिषद् के सदस्यों द्वारा इस संबंध में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बैठकों की श्रृंखला प्रारंभ कर दी गई है, ताकि आंदोलन को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आह्वान किया कि वे निर्धारित आंदोलन की रूपरेखा के अनुसार एकजुट होकर कार्य करें और इस आंदोलन को पूर्ण रूप से सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि परिषद् कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और घोषित कार्यक्रम को लागू कराने के लिए संगठन पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा।
आज की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संयुक्त बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे के नेतृत्व में की गई। बैठक में परिषद् के महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष डी जोशी, परिषद् के कोषाध्यक्ष रवींद्र चौहान, आईटीआई संगठन से सतीश कुमार, परिषद् कार्यालय सचिव अशोक नेगी, मंडल अध्यक्ष हर्ष मोहन नेगी, उत्तरकाशी अध्यक्ष मुकेश नेगी, रुद्रप्रयाग से महेश बुरियाल, देहरादून से धर्मेंद्र भंडारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतन सिंह बिष्ट, कोटद्वार शाखा अध्यक्ष मुकेश रावत, चमोली से मोहन जोशी तथा राज्य कर विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , कुमायूँ मंडल अध्यक्ष केएस सामंत सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।



