उत्तराखंडदेहरादून

श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

चमोली: प्रदेश के शहरी विकास आवास विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रात: भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे।
अपने व्यस्त कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल प्रातः साढे नौ बजे श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे हैलीपेड पहुंचे जहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मंत्री जी की अगवानी की एवं स्वागत किया। उसके बाद कैबिनेट मंत्री श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे जहां प्रभारी विपिन तिवारी ने मंत्री जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंदिर में दर्शन कर कैबिनेट मंत्री तथा अतिथियों ने पूजा अर्चना संपन्न की। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने पूजा संपादित की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश की। सुख-समृद्धि की कामना की।अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा ने कीर्तिमान बनाये है वह बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे है इस यात्रा वर्ष लाखों श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे है यह भगवान बदरीविशाल की कृपा सब पर बनी रहे यही कामना करते है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सभी श्रद्धालुजनों- प्रदेशवासियों को ईगास पर्व की भी शुभकामनाएं दी।श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति सहित यात्रा से जुड़े सभी विभागों का बेहतर यात्रा व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद किया।
मंदिर से दर्शन करने के पश्चात बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कैबिनेट मंत्री तथा अतिथियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तथा अतिथियों को ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित तथा मंदिर समिति सदस्य ऋषि प्रसाद सती, पूर्व सदस्य मौनू पंचभैया, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज अध्यक्ष अमित सती, सचिव प्रदीप नौटियाल ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने देहरादून प्रस्थान किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, अवर अभियंता गिरीश रावत,जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, लेखाकार भूपेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़, केदारसिह रावत,संजय तिवारी,अजीत भंडारी, अनसूया नौटियाल, योगंबर नेगी, मनमोहन नेगी सत्येन्द्र चौहान वैभव, उनियाल, दिनेश भट्ट,विकास सनवाल, सत्येन्द्र झिंक्वाण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button