नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, तीन बच्चों समेत 15 लोगों की मौत, कई घायल

अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद मच गई यात्रियों में भगदड़
नई दिल्ली । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 15 लोगों की मौत की खबर है। कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। एलएनजेपी के चीफ कैजुअल्टी ऑफिसर ने बताया कि इस घटना में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, कई अन्य घायल हैं। रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर कुल चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई।
पुलिस और आरपीएफ के जवान भी घटना वाली जगह पहुंचे इसके बाद तुरंत ही रेलवे स्टेशन को खाली कराया लिया गया। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मौत पर पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।