आध्यात्मिक ज्ञान सन्यासी नहीं संस्कारी बनाता है – ब्रह्माकुमारी मीना दीदी |
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) रमेश नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र पर अध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया/कार्यक्रम में देहरादून ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से आए ब्रह्माकुमार सुशील भाई ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित भाई बहनों को समझाया कि मनुष्य को अपने ही विचार सुख देते हैं और दुख देते हैं ना कि कोई और इसलिए जीवन में कभी भी मुसीबत आने पर उदास नहीं होना चाहिए, हरिद्वार ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से आई हुई ब्रह्माकुमारी मीना दीदी ने अपने विचार रखते हुए बताया कि काम में ईश्वर का साथ मांगो लेकिन ईश्वर यह काम कर दे ऐसा मत मांगो कभी नहीं बोलना चाहिए, स्थानीय सेवा केंद्र की ब्रम्हाकुमारी शालू दीदी ने भी अपने विचार रखे /कार्यक्रम में शमशेर सिंह राठी, विनोद प्रजापति, उमेश अग्रवाल, योगेश बहन, मंजू, लता, आदि सैकड़ों भाई बहन उपस्थित रहे |