सोनू आदित्य बने भारतीय किसान यूनियन खालसा के जिला अध्यक्ष।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) श्री नामदेव धर्मशाला मोहल्ला मुगलू शाह नजीबाबाद में भारतीय किसान यूनियन खालसा की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया, सभा में नजीबाबाद नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया ,इस सभा में अध्यक्षता जय प्रकाश टाॅक जौली ने की तथा संचालन नामदेव समाज नजीबाबाद के प्रधान मास्टर मदन गोपाल टाॅक द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन खालसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिन्दर सिंह ने यूनियन की विचारधारा एवं कार्य शैली पर प्रकाश डाला तथा नामदेव समाज के मीडिया प्रभारी सोनू आदित्य को भारतीय किसान यूनियन खालसा के जिला अध्यक्ष बिजनौर के पद का उत्तरदायित्व दिया , सभा में उपस्थित राजेंद्र कुमार, राम अवतार ,नादिर खान, आर्यन चौधरी मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद भारतीय किसान यूनियन खालसा, कपिल चौधरी अमरोहा ने विचार व्यक्त किये ,नामदेव समाज ने सोनू आदित्य के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिन्दर सिंह का आभार व्यक्त किया तथा सोनू आदित्य ने अपने पद की गरिमा की शपथ ग्रहण की तथा निस्वार्थ भाव से समाज एवं किसानों की सेवा करने का संकल्प लिया, कार्यक्रम में रावेन्द्र कुमार, विकास आर्य, नादिर खान ,सरफराज अहमद ,संतराम शर्मा, नईम अहमद, संतोष गुप्ता, अनुज शर्मा अरुण शर्मा आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।