उत्तराखंडदेहरादून

पीड़ित पत्रकार के पक्ष में उतरी सामाजिक सेना, गंगा किनारे अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग

  • मां गंगा का दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- स्वामी विनोद महाराज

हरिद्वार। सामाजिक सेना की एक आवश्यक बैठक जगजीतपुर स्थित कार्यालय पर आहूत की गई। जिसमें हरिद्वार शहर में हो रहे गंगा किनारे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा की गई। बैठक के पश्चात विकास प्राधिकरण के कार्यालय में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सामाजिक सेना द्वारा ज्ञापन भी दिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक सेना के राष्ट्रीय प्रमुख स्वामी विनोद महाराज ने कहा कि धर्मानगरी हरिद्वार में चौतरफा अवैध निर्माण की बाढ़ आ गई है। गंगा किनारे बेरोक – टोक धड़ल्ले से व्यावसायिक निर्माण किया जा रहे हैं। हरिद्वार / रुड़की विकास प्राधिकरण की भूमिका भी जिसमें संदिग्ध नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जोधामल रोड पर ट्रस्ट की जमीन पर होटल का निर्माण मानकों के विपरीत किया जा रहा है। एनजीटी के नियमों अनुसार गंगा की परिधि के 200 मीटर के दायरे में कोई भी व्यवसायिक निर्माण नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके बिल्डर द्वारा निर्माण का वेस्ट मटेरियल भी गंगा में फेंका जा रहा है। प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। धार्मिक संपत्ति पर अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर जल्द ही सामाजिक सेना का एक प्रतिनिधिमंडल हरिद्वार/ रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मिलेगा। यदि इस निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सामाजिक सेना उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। सामाजिक सेना के जिलाध्यक्ष सरफराज अंसारी ने कहा कि हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा 26 फरवरी 2013 को इस भूमि पर बने अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। बावजूद इसके रसूख के चलते निर्माणकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सामाजिक सेना संगठन इस मुद्दे को लेकर न्यायालय की शरण में भी जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि पत्रकार नवीन अग्रवाल पर झूठे आरोप लगाकर सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है। जो कि सरासर गलत है। पत्रकार और दूसरे पक्ष में लिखित तौर पर थाने में समझौता हो चुका है। बावजूद इसके कुछ तथा कथित लोग सोशल मीडिया एवं पोर्टल के माध्यम से उनको बदनाम कर रहे हैं। जिन्हें कोर्ट के माध्यम से नोटिस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच की जानी चाहिए और आरोप लगाने वाले निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

निष्पक्ष तौर पर समाचार संकलन एवं पत्रकारिता करना प्रत्येक पत्रकार का अधिकार है जिसका हनन होने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, स्वामी देवानंद, सुशीला देवी, सोनिया, अनीता शर्मा, अधिवक्ता इशा अग्रवाल, सोनू, विजय, अनुज मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button