
देहरादून। उत्तरकाशी के धाराली में हुई प्राकृतिक त्रासदी जहां पूरा उत्तराखंड व समस्त देश भारतीय सेना के जवानों व आमजन संकट, पर पीड़ा ,दुख व्यक्त कर रहा है इस पर सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के कितने ही देश विरोधी तत्वों द्वारा भारतीय सैनिकों व आम जन की त्रासदी मे हुई मृत्यु व क्षेत्र के आम जनजीवन के नुकसान पर होने ऊपर लगातार आपत्तिजनक, अशोभनीय हास्यपद टिप्पणी की जा रही है जिसमे सामाजिक संगठनों के द्वारा नगर कोतवाली जनपद देहरादून मे आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वालों के विरुद्ध प्रदर्शन कर उनके द्वारा लिखे आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट नगर कोतवाली में शिकायती पत्र के साथ दिए और उक्त सभी पर सख्त कार्रवाई के लिए कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत से कहा गया बजरंग दल के विकास वर्मा द्वारा कहां गया की अगर पुलिस के द्वारा उन पर सख्त कार्रवाई नहीं होती तो प्रदेश के सभी सामाजिक व धार्मिक हिंदू संगठन एक बड़े आंदोलन के लिए लामबंद होंगे क्योंकि जिस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी है मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा की जा रही है वह समाज में सांप्रदायिक सद्भावना को चुनौती देती हुई प्रतीत होती है । बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा
सामाजिक कार्यकर्ता शलैन्द्र डोभाल, मीनू ढीढा़न, सुनिता बिष्ट, निखिल, आचार्य विपुल बंगवाल, राजेश सोमवंशी, आशीष बलूनी, राघव उपाध्याय, सौरभ गौतम, हर्ष सहगल, गौरव तोमर, ऋषभ उपाध्याय, सोनू, मनोज, विशाल वाल्मीकि व अन्य रहे