एसबीएस विश्वविद्यालय, देहरादून में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया ७४वां गणतंत्र दिवस

देहरादून। सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय, देहरादून में ७४वां गणतंत्र दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. गौरवदीप सिंह (कुलाधिपति), प्रो. वीरमा राम (कार्यवाहक कुलपति),कृष्ण रावत (कुलसचिव), प्रो. मनीष अरोड़ा (डीन, छात्र कल्याण), उर्मी चौरसिया (परीक्षा नियंत्रक) और जोरावर सिंह (प्रबंधक) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्रो. वीरमा राम ने अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी एवं हमें संविधान के अधिकार और उसके लिए अपने कर्तव्य के बारे में बताया। सुश्री. मीनल जांगिड़ (बी.पी.टी. चतुर्थ वर्ष) और बिंदू (बी.पी.टी. तृतीय वर्ष) ने भारतीय संविधान के महत्व, बुनियादी सिद्धांतों और मूल्यों पर भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मैत्री चतुर्वेदी द्वारा किया गया। सभी ने राष्ट्र के सम्मान, अखंडता, गरिमा और विशिष्टता को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संयोजन कैप्टन नलिनी महर्षि एवं डॉ. मैत्री चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष प्रभारी एवं समन्वयक, संकाय, विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स कप्तान एवं उप-कप्तान उपस्थित रहे।