टूटा स्लैब, टला बड़ा हादसा।

बिजनौर – ( कोतवाली देहात ) कस्बे में बन रहे ओवर ब्रिज का गर्डर टूटकर गिर गया। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया है। गर्डर से क्रेन क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर भारी भीड़ जमा है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है कोतवाली देहात में 720 मीटर लंबा ओवर ब्रिज का निर्माण पिछले ढाई साल से बन रहा है। मंगलवार देर शाम ओवर ब्रिज पर गर्डर रखने का काम हो रहा था। क्रेन द्वारा लगभग 20 फीट लंबाई का गर्डर ओवर ब्रिज के नीचे रखा जा रहा था। अचानक वह बीच से टूट गया और टूट कर क्रेन पर गिर गया। इस दौरान ओवर ब्रिज पर मजदूर भी काम कर रहे थे। गर्डर टूटने के बाद क्रेन चालक तथा काम कर रहे मजदूर वहां से भाग गए। इस दौरान काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था पर मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री न लगाने का आरोप लगाया है। कोतवाली देहात के निवासी युवा राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया कि कुछ समय पूर्व भी एक गार्डर चटक गया था।