ब्रिलियंट चिल्ड्रन एकेडमी में सीरतुन्नबी कम्पटीशन आयोजित किया गया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) अहमद नगर स्थित ब्रिलियंट चिल्ड्रन एकेडमी में सीरतुन्नबी कम्पटीशन आयोजित किया गया, एचओपीई सोसायटी की ओर से आयोजित हुए कम्पटीशन में कक्षा आठ से कक्षा 12 तक के बच्चो ने हिस्सा लिया, कम्पटीशन के पेपर में 100 सवाल बहुविकल्पीय दिए, कम्पटीशन में प्रथम स्थान लाने वाले बच्चे के लिए पहला ईनाम पांच हजार दूसरा ईनाम तीन हजार और तीसरा ईनाम दो हजार रूपये रखा गया, इनके अलावा अन्य बच्चों को पुरुस्कार दिए जायेगे, प्रतिभाग करने वाले अभियर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जायगा। इस कम्पटीशन का रिजल्ट और पुरुस्कार आगामी 15 सितम्बर दिन इतवार को नजीबाबाद प्राइवेट आई टी आई में दिए जायगे।परीक्षा में शारिक खान, कमर अख्तर, मोइनुद्दीन, मौलाना आतिक, आदिल अतहर, सद्दाम, कारी अरशद, सरफ़राज़, हाफिज अतहर, तनसीर, उस्मान, मौलाना सलमान, वसीम, बदर, अब्दुल क़ादिर आदि मौजूद रहे। प्रोग्राम में 631 अभियार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 588 अभियर्थियों ने परिभाग किया।