
देहरादून । राजधानी देहरादून में शनिवार को गांधी पार्क गेट पर “एक राष्ट्र एक चुनाव” के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा की बार-बार चुनाव होने से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, प्रदेश संयोजक ‘one nation one election’ रमेश गाड़िया ने कहा की बार-बार चुनाव होने से जो पैसा जनता की सेवा में लगना चाहिए वह चुनाव में खर्च होता है एक बार चुनाव होने से पैसे की काफी बचत होगी। कार्यक्रम के संयोजक व संचालक पारस गोयल ने कहा की सोमवार से या अभियान पूरे महानगर के सभी कॉलेज केंपस,इंस्टिट्यूट,कोचिंग सेंटर विश्वविद्यालय में चलाया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान में आशीष रावत,संकेत नौटियाल, देवेंद्र बिष्ट, कुलदीप पंत,नवीन पंत, भान सिंह,पारस गोयल, नीरज रतूड़ी, आशीष रागढ़, सूरज रावल, सागर तोमर, राहुल चौहान, वैभव रावत, राहुल गुसाईं, सोनू गुसाईं, विपिन कंबोज, मनीष बोरा, अजय नेगी आदि उपस्थित रहे।



