उत्तर प्रदेशसामाजिक

श्री दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति का नए सिरे से हुआ गठन।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) श्री दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति का नए सिरे से हुआ गठन , आपको बता दे नगर नजीबाबाद नंदराम चक्रवर्ती के आवास पर श्री दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति की पूर्व कार्यकारिणी को भंग किया गया , तथा नई श्री दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति कार्यकारिणी का गठन किया गया , कार्यकारी संगठन का गठन मुख्य चुनाव संरक्षक नंदराम चक्रवर्ती की देखरेख में चुनाव संपन्न सब सहमति द्वारा किया गया , दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नानक चंद प्रजापति को बनाया गया , महासचिव गुलशन प्रजापति वह कोषाध्यक्ष सुशीला चक्रवर्ती को चुना गया , इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण सिंह प्रजापति उपाध्यक्ष मनजीत सिंह , प्रजापति , सचिव सुभाष चंद्र लेखपाल , ऑडिटर रामगोपाल सिंह , प्रचार मंत्री दीपा चक्रवर्ती , संगठन मंत्री सियानंद प्रजापति का चुनाव सर्व सहमति से किया गया , दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति द्वारा 7.9.2025 को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 26 वा अलंकरण समारोह सुरेश ग्रैंड पैलेस कोटद्वार रोड नजीबाबाद में होना तय हुआ है , जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button