मूक पशुओं की सेवा ही पुण्य कार्य – ऋषभ जोशी।

बिजनौर – ( स्योहारा ) नगर के जोशियां मोहल्ले में ऋषभ जोशी और उनकी टीम सामाजिक क्षेत्र के कार्यों में दिन रात लगी हुई है। इंसानों पर निर्भर रहने वाले बेजुबान पशुओं का बुरा हाल है। इस संकट की घड़ी स्योहारा नगर के जोशियां मोहल्ले की युवा टीम युवा हैं, जो अपनी परवाह किये बगैर अपने घरों से निकलकर बेजुबान पशुओं को पानी-पिलाने के साथ-साथ चारा भी खिला रहे हैं। पशुओं की सेवा में जुटी समाजसेवी ऋषभ जोशी की टीम लगातार जंगल मे आवारा घूम रही गायों के लिए चारा पानी की व्यवस्था कर रहे है और बीमारी से जूझ रहे जानवरों के लिए दवाईयां की भी व्यवस्था कर रहे हैं।बेजुबान पक्षियों के लिए भी कई जगह परिंडे लगा चुके है। युवा टीम का कहना है कि बढ़ती भीषण गर्मी होने के कारण सैकड़ों जानवर भूख प्यास से भटकते रहते है, जिनको देख कर चारा पानी की व्यवस्था की गई है। युवा टीम के सदस्य सुबह शाम जंगल मे जाकर आवारा घूम रही गायों को एक जगह एकत्र करते है जो चारा व पानी पीने के बाद वापिस जंगल मे चली जाती है। युवा टीम अपने निजी खर्चे से करीब एक माह से लगातार बेजुबान जानवरों की सेवा में लगी हुई है। युवा टीम की पशुओं व पक्षियों के प्रति सेवा भाव का प्रेम देखकर कई अन्य लोग भी प्रेरित होने लगे है।