आत्मदाह की धमकी पर भेजा जेल।

बिजनौर – ( धामपुर ) महिला ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर पति और बच्चों समेत इच्छामृत्यु की मांग की है। वहीं आत्मदाह की चेतावनी देने पर पुलिस ने उसके पति और बेटे का शांतिभंग में चालान कर दिया, एसडीएम कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। महिला का आरोप है कि कोरोना काल में साहूकारों से 11 लाख रुपये का कर्ज लिया था, बदले में मकान का एग्रीमेंट किया मगर उन्होंने धोखे से बैनामा करा लिया था। अब मारपीट करते हुए उन्हें मकान से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्गा विहार कालोनी में रहने वाले रामकुमार प्रजापति की पत्नी रुक्मिणी देवी ने पत्र प्रेषित किया, जिसमें कहा कि कोरोना काल में उसके पति बीमार हो हुए। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से दो साहूकारों से 11 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। दोनों साहूकारों ने उसकी आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने एग्रीमेंट के स्थान पर उसके मकान का बैनामा करा लिया। अब आरोपी उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र भेज कर पति, दो पुत्रों एवं पुत्री के लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है। उधर इसी मामले को लेकर महिला के पति रामकुमार ने आत्मदाह की धमकी थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने रामकुमार और उसके बेटे शिवम को गिरफ्तार करते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया। एसडीएम कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।