उत्तराखंड

सचिवालय क्रिकेट क्लब ने चार रन से जीता मैच

देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब एवं वाई.सी.सी 11 (मीडिया इलेवन) के बीच दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में 22-22 ओवरों का एक मैत्री मैच खेला गया। सचिवालय क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुज चमोली द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया। सचिवालय की टीम 20.3 ओवर मे 157 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से संदीप बिष्ट ने 29,दिवाकर ने 25,विनोद ने 16, नूर-मनोज ने 14 और अनिल काला जी ने 11 रन बनाएं। वाई.सी.सी 11 की ओर से सुरेंद्र डसीला ने 4 और अभय के 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाई.सी.सी 11 की टीम 153 रनों पर ऑल आउट हो गई। मनीष ने 63,साकेत ने 40, हर्ष ने 17 और अभय ने 14 रन बनाए। सचिवालय की ओर से टिक राज और राजेंद्र रतूड़ी ने तीन-तीन विकेट लिए और अनुज चमोली ने एक विकेट लिया। इस तरह सचिवालय ने यह मैच 4 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच टिकराज रहे।

आज के मैच का विशेष आकर्षण अपने सपने संस्था के संस्थापक अरूण कुमार एवं जरूरतमंद बच्चे रहे जिन्होंने हाल ही में उतराखंड बोर्ड से दसवीं बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अपने सपने संस्था जरूरतमंद व असहाय बच्चों को मुफ्त में पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ ऐसे बच्चों की शिक्षा रुके नही इसलिए इन बच्चों के परिवार की भी मदद संकट के समय मे मेडिकल एवं राशन के रूप में करती आ रही है। सचिवालय क्लब द्वारा इन जरूरतमंद व वंचित एवं मेधावी बच्चों को बोर्ड मे अच्छे नंबरों से पास होने के लिए 1-1 ट्रॉफी और ₹500- 500 नगद पुरस्कार प्रदान किया। अनिल काला द्वारा संस्था के बच्चों के लिए ₹5000 का नगद पुरस्कार दिया गया और नरेंद्र चंद द्वारा ₹2000 का नगद पुरस्कार दिया गया। सचिवालय क्रिकेट क्लब इन होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button