उत्तर प्रदेशधर्म

हिंदू समाज के पक्ष में उतरा संत समाज, डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन।

बिजनौर – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर काकरान वाटिका निकट शिव मंदिर पर संत समाज ने एक प्रेस वार्ता कर समस्त हिंदू संगठनों, हिंदू समाज व व्यापार मंडल आदि से 16 अगस्त को रामलीला ग्राउंड पर पहुचने का आवाह्न किया। उन्होंने जानकारी दी थी जहां एकत्र होकर सभी लोग कलेक्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री (भारत सरकार) के नाम डीएम को ज्ञापन सौपेंगे।बुधवार को 11 बजे काकरान वाटिका निकट शिव मंदिर में संत समाज जूना अखाड़ा के महंत श्री श्री 108 महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज ने अन्य संतों के साथ मिल जनपद बिजनौर में मीडिया से रूबरू होकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने  सभी हिंदू संगठनों, हिंदू समाज, व्यापार मंडल, साधु समाज, मंदिर समिति अन्य सामाजिक संगठनों आदि आदि से आवाहन किया कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले, बहन बेटियों के साथ हो रही घ्रणित घटनाएं व मंदिरों में आगजनी आदि की घटनाओं को शीघ्र विराम लगाया जाए जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने संपूर्ण जिले के हिंदू समाज को एकत्र होकर 16 अगस्त को नगर स्थित रामलीला ग्राउंड में 10 बजे एकत्र होकर हिंदू शंखनाद करेंने का आवाहन किया।उन्होंने कहा एकत्रित कारण के बाद संगठित रूप से रामलीला मैदान से सभी कलेक्ट पहुंचेनंगे और  प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपेंगे। उन्होंने हिंदू समाज से बड़ी संख्या में एकत्र होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं का आह्वान करते हुए कहा कि बहन बेटियों की सुरक्षा तथा दमनकरी के दमन लिये हिंदू शक्ति का संगठित होना जरूरी है। इस दौरान उनके साथ अवधेश शर्मा प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड हिंदू राष्ट्रीय सेवा, प्रमोद कुमार जिला अध्यक्ष आदि अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button