देश - विदेशराष्ट्रीय

रुबीना का प्यारा खुलासा: उनके फोन में अभिनव का नंबर सेव है ‘टोब्लू’ नाम से

– खुला राज़ पति पत्नी और पंगा में

मुंबई। प्यार हमेशा बड़े-बड़े इज़हारों से नहीं जुड़ा होता, बल्कि अक्सर यह उन छोटी-छोटी शरारतों, नोक-झोंक और अंदरुनी मज़ाकों से खास बनता है जो रिश्ते को सच्चा और अनोखा बनाते हैं। कलर्स का शो पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक दर्शकों के लिए कुछ ऐसा ही लेकर आता है। इस बार शो में मस्ती और रोमांच का तड़का और भी मज़ेदार अंदाज़ में देखने को मिलेगा। आने वाले एपिसोड में पत्नियों को घुमती कुर्सियों पर बिठाया जाएगा जबकि उनके पतियों से रैपिड-फायर सवाल पूछे जाएंगे। इस दौरान हंसी-ठिठोली, सस्पेंस और चटपटी नोक-झोंक का तूफान मचेगा, जब जोड़ियां एक-दूसरे को मात देने की कोशिश करेंगी।

इसी बीच एक सवाल ने सबका ध्यान खींचा – रुबीना दिलैक का लास्ट डायल्ड नंबर। रुबीना का जवाब सुनकर सब हंसते-हंसते लोटपोट हो गए – ‘टोब्लू।’ दरअसल, यह निकनेम एक मज़ाक से शुरू हुआ था जब अभिनव ने रुबीना को प्यार से ‘टोबू’ कहना शुरू किया और रुबीना ने मज़ाक में उन्हें ‘टोब्लू’ बुलाना शुरू किया। देखते ही देखते यह मज़ाक पिछले 10 सालों से उनके रिश्ते की प्यारी परंपरा बन गया और आज भी दोनों की मुस्कान की वजह है। ये साबित करता है कि कई बार रिश्ते को खूबसूरत बनाने वाली चीज़ें वही छोटी-छोटी बातें होती हैं।

इस खास निकनेम के बारे में रुबीना दिलैक ने कहा – “वो मुझे टोबू कहते हैं और मैं उन्हें टोब्लू… और यह हमें हर बार हंसा देता है। यह मज़ाक से शुरू हुआ था लेकिन सालों में यह हमारे जीवन का हिस्सा बन गया। हाँ, यह थोड़ा बचकाना है, लेकिन यह हमारा है और हमेशा हमें याद दिलाता है कि हमारा रिश्ता कितना मज़ेदार है। मुझे लगता है किसी भी रिश्ते में यही छोटे-छोटे पल, मज़ाक, निकनेम और छोटी-छोटी रस्में ही रिश्ते को जोड़े रखती हैं और उसे हल्का-फुल्का, खुशहाल और सच्चा बनाती हैं।”

अभिनव शुक्ला ने भी मुस्कुराते हुए कहा– “यह बस एक निकनेम है जो टिक गया, इसमें कुछ खास नहीं। लेकिन हर बार जब वह मुझे टोब्लू कहती हैं तो मैं मुस्कुरा देता हूँ। यही छोटी-छोटी, प्यारी बातें साथ रहने को मज़ेदार बनाती हैं और मुझे लगता है कि यही कारण है कि सालों तक रिश्ता आसान और खुशहाल बना रहता है।”

निविया बॉडी मिल्क प्रस्तुत करता है पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक, सह-प्रायोजक: शुगर फ्री ग्रीन, राजधानी बेसन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, एन्वी परफ्यूम्स और लॉरियल पेरिस हायलुरोन प्योर। स्पेशल पार्टनर्स: कोलगेट और कैच मसाले। देखें हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button