
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से बरस रही आफत से हर कोई परेशाना है। भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी टूट रही है। लैंडस्लाइड के कारण हाईवे पर लगातार बाधित हो रहा है। इस वजह से हजारों की संख्या में यात्री हाईवे में फंस रहे हैं। यात्रियों के लिए हाईवे पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे तीर्थयात्री यहा-वहां भटक कर परेशान हो रहे हैं और उनमें प्रशासन, शासन और सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है।
बीती रात यानी रविवार से ही रुद्रप्रयाग जिले में बारिश जारी है। बारिश के कारण एक बार फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का सबसे बुरा असर बदरीनाथ हाईवे पर पड़ रहा है। हाईवे के जगह-जगह नये-नये लैंडस्लाइड जोन उभर आए हैं, जिस कारण चमोली व रुद्रप्रयाग जिले की जनता के साथ ही देश-विदेश से चारधाम यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालु खासे परेशान हैं।
सोमवार सुबह करीब चार बजे बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद हो गया, जबकि नौ बजे करीब खांकरा के पास भी राजमार्ग बंद हो गया। हाईवे के सिरोबगड़ में बीते तीन दशक से पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है, जबकि खांकरा के पास नया लैंडस्लाइड जोन उभर आया है।