देहरादून। चकराता मसूरी मार्ग में मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। जेसीबी से मार्ग खुलवाने की तैयारी की गयी। शनिवार को यहां आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय रातजमार्ग त्यूनी से लौखण्डी, चकराता, मसूरी, धनौल्टी व नई टिहरी मोटर मार्ग में भारी मलबा व स्लिप आने के कारण 139 किलोमीटर में अवरूद्ध हो गया है। मार्ग को खोलने हेतु एक जेसीबी कार्यरत है मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है।
Related Articles
Check Also
Close