मौत के बाद एक बाघ को किया रेस्क्यू।
बिजनौर – ( कालागढ़) ढेला के वनों में चार महिलाओं की मौत के बाद एक बाघ को रेस्क्यू कर लिया गया है। बाघ का सैंपल डीएनए जांच के लिए हैदराबाद लैब को भेजा गया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के वनों में कालागढ़ उपखंड के ढेला में चार महिलाओं को बाघ ने मौत की नींद सुला दिया था। मंगलवार की रात्रि से बुधवार की सुबह तक जंगल में दो टीमों ने रेस्क्यू कर बाघ को ट्रैंकुलाइज करने में वन विभाग को कामयाबी मिली। बाघ को ढेला रेस्क्यू सेंटर लाया गया। बाघ का डीएनए सैंपल लिया गया। जिसे जांच के लिए हैदराबाद के कोशिकीय आणविक जीवविज्ञान केंद्र भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन टीमों में पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. दुष्यंत शर्मा, डाॅ. हिमांशु पांगती, उपवन संरक्षक आशुतोष सिंह, एसडीओ बिजरानी अमित ग्वासाकोटि, कालागढ़ की डाॅ. शालिनी जोशी, वनक्षेत्राधिकारी अजय कुमार ध्यानी के अलावा 17 वनकर्मी शामिल रहे।