देहरादून। स्टाइल क्वीन सीजन 3 का ऑडिशन 24 सितंबर को सरोवर पोर्टिको होटल देहरादून में आयोजित किया गया था। जूरी सदस्यों में मीडिया दिग्गज रचना पांधी, पेजेंट क्राउन धारक प्रीति शर्मा सिंह और प्रसिद्ध टैरो रीडर वर्षा माटा जैसे विभिन्न उद्योगों के प्रसिद्ध नाम शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन आकाश पांडे द्वारा किया गया था, जिसका समर्थन कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता श्री समीर तिवारी ने किया था और पीआर पार्टनर प्रिया गुलाटी के स्वामित्व वाली बैगिट कंसल्टिंग थी। सम्मानित अतिथि देहरादून की सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम कंचन गुनसोला थीं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों में रमा चोपड़ा, रितु और मालविका के नाम शामिल थे। इवेंट का ग्रैंड फिनाले 28 अक्टूबर को दिल्ली में ग्लिट्ज़ वेस्टएंड इन महिपालपुर में होगा, फिनाले के लिए सेलिब्रिटी जूरी डॉ. अदिति गोवित्रिकर हैं। अपडेट के लिए प्रतियोगी इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते हैं।
Check Also
Close