
श्री राम नवमी पर निर्धन और वंचित 21 परिवारों को मासिक राशन वितरित
मसूरी : आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित भगवान शंकर आश्रम द्वारा घोषित मां अन्नपूर्णा भंडारा कार्ड योजना के अन्तर्गत राम नवमी के अवसर पर फ्री राशन वितरण सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के अतिनिर्धन और वंचित 21 परिवारों को पूरे माह का राशन प्रदान किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज ने कहा कि भगवान राम ने सदैव आदर्श स्थापित किए। राम ने दान कर्म को हमेशा अपने कार्याें में प्राथमिकता दी। वे जिससे मिले उसे कभी ज्ञान तो कभी न्याय दिया। देने की क्रिया ही मनुष्य को देवत्व के स्तर पर पहुंचाती है। विशेष अवसरों पर दान करने से अधिक लाभ प्राप्त होता है। ब्रह्मांडीय क्षेत्र में कहीं ये सत्कर्म अंकित हो जाता है और मुश्किल वक्त में ये सिंचित कर्म ही हितैषी बनकर प्रस्तुत होते हैं। जीवन में जब अवसर मिले, अन्न का दान जरूर करें। जो हम देते हैं, वही पाते हैं। जिन कर्मों के बीज हम आज बोएंगे, उन्हीं के फल हम भविष्य में भोग सकेंगे। जिन कर्मों में स्वार्थ न होकर ईश्वर प्रेम निहित होता है वह कर्म ही हमें वास्तविक खुशी प्रदान करते हैं।
आश्रम की अधिशासी प्रवक्ता मां यामिनी श्री ने कहा कि भंडारा कार्ड धारक व्यक्तियों को दी जाने वाली एक माह की खाद्य सामग्री में सभी वस्तुओं की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाता है।
कार्यक्रम में हरीश त्यागी, सोमलता दलाल, अजय त्यागी, प्रीतेश आर्यम, संतोष, सतीश, अरविंद शर्मा, अंजलि सोनकर, रुचि, रीना चौहान, कविता मलिक, रेणु सचदेवा, इंदिराबेन मिश्रा आदि का सहयोग रहा।