उत्तराखंड

पत्नी की इलाज के लिए राकेश Chauhan को मिली 7 दिनों की शॉर्ट टर्म बेल

नैनीताल। हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक(high court uksssc paper leak) करने के आरोपी और लखनऊ की RMS कंपनी के डायरेक्टर राजेश कुमार CHAUHAN की अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। मामले को सुनने के बाद वेकेशनल जज न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने उन्हें पत्नी के इलाज कराने के लिए 7 दिन की शॉर्ट टर्म जमानत दे दी है। बता दें कि यूकेएसएससी पेपर लीक(ukssc paper leak) मामले में आरोपी राजेश कुमार CHAUHAN ने उच्च न्यायालय में अपनी पत्नी के इलाज के लिए शॉर्ट टर्म जमानत लेने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, कोर्ट ने राजेश के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए मानवता के आधार पर उन्हें पत्नी के इलाज के लिए शॉर्ट टर्म जमानत दी है। मामले के अनुसार Chauhan पर आरोप है कि उन्होंने UKSSSC के तहत होने वाले सचिवालय रक्षक और वीडियो भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाया था। एसटीएफ टीम ने उन्हें 27 अगस्त 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। राजेश कुमार CHAUHAN लखनऊ की RMS Printing Press के डायरेक्टर हैं और इसी प्रेस से उन्होंने पेपर लीक करवाया था। एसआईटी ने अन्य आरोपियों के साथ राजेश चैहान के खिलाफ IPS की धारा 420, 467, 468, 471, 409 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। तब से CHAUHAN जेल में है। निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका दिसंबर में ही निरस्त कर दी। आज सुनवाई के बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने राजेश CHAHUHAN का शॉर्ट टर्म जमानत दे दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button