
देहरादून। वीरवार को बस्ती बचाओ आन्दोलन के वैनर तले नगरनिगम में प्रदर्शन किया तथा मेयर की अनुपस्थिति में नगर आयुक्त नमानी बंसल को ज्ञापन दिया उन्होंने प्रदर्शनकारियो को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।मुख्य ज्ञापन एलिवेटेड रोड़ सर्वे में त्रुटियां तथा काठ बंगले से विस्थापित होने वाले परिवारों की समस्या से नगर आयुक्त को अवगत कराया
ज्ञापन में :-
(1) रिस्पना – बिन्दाल के सभी एलिवेटेड प्रभावितों की समुचित सर्वे करवाई जाये ।
(2) सर्वे में प्रत्येक प्रभावित की सम्पूर्ण आवास ,आंगन ,चारदीवारी तथा डबल स्टोरी आदि को जोडा़ जाय ।प्रत्येक प्रभावित को सर्वे सूची में जोडा जाये ।
(3) अतिवृष्टि से जिन भी लोगों के घर बहे व क्षतिग्रस्त हुऐ उनको एलिवेटेड सर्वे सूची में जोडा़ जाये ।
(4)वर्तमान सर्वे त्रुटिपूर्ण व संदेहास्पद है,इस सर्वे को निरस्त करते हुये पुनः नियमानुसार सर्वे हो ,जिसमें प्रभावितों के हित लाभों का ध्यान रखा जाय ।
(5) एलिवेटेड रोड़ परियोजना में भूमिअधिग्रहरण 2013 के कानूनों का अक्षरशः पालन किया जाये ।
काठ बंगला प्रभावितों की समस्या के प्रमुख बिंदु :-
(1) प्रभावितों के हिसाब से एमडीडीए के प्लेटों में जगह व सुविधाऐं उपलब्ध नहीं ।
(2)काठ बंगला में 200 से अधिक परिवार हैं वर्तमान में प्लेटों की संख्या काफी कम है , अन्य छूटे हुऐ लोग आशंकित हैं उनका क्या होगा ।
(3)काठ बंगला के सभी परिवार यथास्थान रहना चाहते हैं ।
(4)भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 में स्पष्ट प्रावधान है कि जिसे हटाओगे उसका बाजार भाव से मुआवजा ,समुचित पुर्नवास तथा रोजगार का प्रावधान है ।
इस अवसर संयोजक अनन्त आकाश ,सीटू महामंत्री लेखराज ,बस्ती बचाओ आन्दोलन के विप्लव अनन्त ,प्रेंमा गढ़िया ,किरन यादव ,सीटू उपाध्यक्ष भगवंत पयाल ,अभिषेक भण्डारी , प्रभा ,हरीश कुमार ,सोनूकुमार ,रणजीत ,मालादेवी ,राजकुमार ,शिवासिंह ,रामसिंह पूजासिंह ,मधु मिश्रा ,तौफिका,अकरम ,मजलून ,उर्मिला ,भारती,सुन्दर लाल ,दविंद्र ,सुनीता देवी लीलादेवी ,सुन्दर लाल ,पूजा ,सोनिया ,गोदावरी देवी,निखिल, सुषमा थापा,बबली ,आशिष,नसरीन, परिमल,किशन ,अय्यानआदि बड़ी संख्या में प्रभावित शामिल थे ।



