
देहरादून / रविवार को 21 कैंट विधानसभा प्रेमनगर कावली मंडल के अंतर्गत वार्ड 40 में पार्षद मीरा कठैत द्वारा आयोजित शिव मंदिर पर “सामूहिक केंद्र” का “लोकार्पण” महापौर सुनील उनियाल गामा तथा कैंट विधायक सविता कपूर के द्वारा किया गया । क्षेत्र में इस समय सामूहिक केंद्र (हॉल) के बनने से वहां की निवासरत जनता को अपने छोटे-मोटे कार्यक्रम करने का स्थान मिलेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट जी द्वारा भी अपने मंडल में जनहित के उत्कृष्ट काम किए जाने पर महापौर व विधायक का धन्यवाद प्रकट किया तथा पार्षद मीरा कठैत द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
गिरीश सनवाल “पहाड़ी” द्वारा कार्यक्रम का विधिवत संचालन करते हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव शक्ति मंदिर के पुजारी संतोष खंडूरी जी, मीडिया सह संयोजक रणजीत सेमवाल, शक्ति केंद्र संयोजक शुभम अरोड़ा, वाणी विलास तिवारी, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह तथा रुकमणी पवांर के साथ मातृशक्ति उपस्थित रही।