फाइनेंस कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर को ठगी का शिकार हुए लोगों की भीड़ ने पकडा।

बिजनौर – लोकहित निधि फाइनेंस कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर को ठगी का शिकार हुए लोगों की भीड़ ने पकड़ लिया। भीड़ जमा पैसों को लौटाने की मांग पर अड़ी रही। जमकर हंगामा हुआ, भीड़ ने निदेशक के कपड़े तक फाड़ डाले। बाद में पुलिस ने पहुंचकर उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।सोमवार को कोतवाली शहर क्षेत्र में लोगों ने कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर नवनीत चंदेल को मुरादाबाद मार्ग पर विवेक कॉलेज के पास से पकड़ लिया। नवनीत चंदेल के मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में निवेशक मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे लोक हित निधि फाइनेंस कंपनी में एजेंट रहे अनिल कुमार ने बताया कि नुमाइश ग्राउंड के पास उक्त कंपनी का कार्यालय हुआ करता था। मुनाफे का लालच देकर लोगों से पैसे जमा करवाए। 12 करोड़ तक जमा होने पर कंपनी के निदेशक गायब हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अमित कुमार वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद भीड़ से नवनीत चंदेल को छुड़ाया और थाने लेकर पहुंची।एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि जुलाई 2024 में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। गिरफ्तारी भी हुई। अब मामला हाईकोर्ट में है।