श्रीनगर। पौड़ी जिले के कोटद्वार में पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को करीब एक किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है, जो कोटद्वार में रहकर अपना कारोबार करता है।पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पौड़ी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी इलाकों में पुलिस लगातार चेकिंग भी कर रही है। शुक्रवार 22 दिसंबर को भी पुलिस कोटद्वार कोतवाली में चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी, जो पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति को रोककर उसकी तलाश ली तो उसके पास से करीब एक किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजीव कुमार क्षेत्री उर्फ छोटू पुत्र दौलत सिंह बताया, जो फिलहाल गोविन्द नगर गीता भवन मन्दिर के पास कोटद्वार में रहता है और शहर में एक होटल का संचालन करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को होटल में भी छापा मारा है, वहां से भी पुलिस को चरस बरामद हुई। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी पौडी श्वेता चौबे ने कहा कि पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसमें आम आदमी भी मदद ली जा रही है। पुलिस का खुफिया तंत्र भी काम कर रहा है।
Check Also
Close