पेड़ पौधे लगाकर उनका लालन-पालन करना पुन्य कार्य – चौधरी ईशम सिंह।
बिजनौर – ( नजीबबाद ) पेड़ पौधे लगाकर उनका लालन पालन करना एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है क्योंकि बिना पेड़ पौधों के पृथ्वी पर किसी भी प्राणी का जीवित रहना संभव नहीं है हम सबको अपनी आने वाली पीढियां की प्राण वायु ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनका लालन पालन करना चाहिए हमारी केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन जागृति के माध्यम से समस्त देशवासियों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनका लाल पालन करने का आह्वान करती है पेड़ पौधे ही हम सबको जीवन रक्षक प्राणवायु आक्सीजन प्रदान करते हैं इसलिए हम सब नागरिकों का दायित्व है कि आने वाली पीढियां के लिए हम एक स्वच्छ वातावरण देने में अपना सहयोग प्रदान करें चौधरी ईशम सिंह नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाहक कला में ग्राम प्रधान राकेश प्रजापति, के द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण कार्य कर रहे थे उन्होंने समस्त ग्राम वासियों, विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, समस्त ग्राम पंचायत के सदस्यों गणमान्य नागरिकों से कम से कम सात-सात पौधे लगाकर उनका लालन-पालन करने का आह्वान किया इस अवसर पर चौधरी ईशम सिंह के साथ ग्राम प्रधान राकेश कुमार प्रजापति, भाजपा नेता अरविंद विश्वकर्मा, ऋषिपाल सिंह, रोजगार सेवक राजीव कुमार,दिनेश कुमार, कपिल कुमार, परविंदर सिंह, ज्ञान सिंह, भाजपा बूथ अध्यक्ष राजू गुप्ता, सुशील शर्मा, सुनील कुमार, सुमित गुर्जर, युवी चौधरी आदि उपस्थित रहे।