हरियाणा में फर्टिलिटी केयर को आगे बढ़ाते हुए, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के रेवाड़ी सेंटर ने सेलिब्रेट किये दो सफल साल

नई दिल्ली। बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के रेवाड़ी सेंटर ने हरियाणा में एडवांस्ड फर्टिलिटी केयर देने के दो सफल वर्ष पूरे किए हैं। पिछले दो वर्षों में, रेवाड़ी सेंटर ने बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को हाई क्वालिटी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट्स आसानी से प्राप्त करने में मदद की है। बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ रेवाड़ी सेंटर लेगों की जरूरतों के अनुसार क्लीनिकल तौर पर प्रमाणित सॉल्यूशंस प्रदान करता है ताकि वे संतान सुख प्राप्त कर सकें।
बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ, भारत का तीसरा सबसे बड़ा आईवीएफ नेटवर्क है और 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले सी के बिरला ग्रुप का हिस्सा है। इस उपलब्धि के जश्न के मौके पर, सेंटर ने एक स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सेंटर में ट्रीटमेंट्स के माध्यम से पेरेंट्स बने परिवार फिर से मिलें। सभी ने माता-पिता बनने में रेवाड़ी सेंटर के सफल सहयोग को खुले दिल से सराहा। इस कार्यक्रम में बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ की बेहतरीन क्लीनिकल एक्सीलेंस, पेशेंट-केंद्रित केयर और क्षेत्र में फर्टिलिटी सर्विसेज के विस्तार के प्रति समर्पण को भी व्यक्त किया।
2023 में अपनी स्थापना के बाद से, रेवाड़ी सेंटर आईवीएफ और आईयूआई सहित एडवांस्ड फर्टिलिटी ट्रीटमेंट्स की एक विस्तृत सीरीज़ की पेशकश कर रहा है। यह फर्टिलिटी को लेकर अलग-अलग चुनौतियों का सामना कर रहे रेवाड़ी और आस-पास के क्षेत्रों के दंपत्तियों के लिए हाई-क्वालिटी, प्रमाणों पर आधारित केयर सुनिश्चित करता है।
हरियाणा में रेवाड़ी सेंटर की सफलता को लेकर बात करते हुए, अभिषेक अग्रवाल, सीईओ, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने बताया कि “हमारे रेवाड़ी सेंटर की दूसरी वर्षगांठ भारत में फर्टिलिटी केयर को नए सिरे से उपलब्ध करवाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इनफर्टिलिटी लाखों लोगों को प्रभावित करता है, फिर भी एडवांस्ड, व्यक्तिगत और किफ़ायती इलाज तक आसान पहुंच एक चुनौती बनी हुई है। पिछले दो वर्षों में, रेवाड़ी में हमारे सेंटर ने न केवल विश्वसनीय क्लीनिकल परिणाम दिए हैं, बल्कि फर्टिलिटी केयर चाहने वाले परिवारों के बीच विश्वास भी बनाया है। जैसे-जैसे हम अपने फुटप्रिंट का विस्तार करना जारी रखते हैं, हम अधिक से अधिक जरूरतमंदों को इनोवेटिव, विश्व स्तरीय विशेषज्ञता और हाई-क्वालिटी वाली फर्टिलिटी केयर आसानी से उपलब्ध करवा रहे हैं। हम चाहते हें कि मां-बाप बनने में दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को खास तौर पर उनके लिए तैयार किए उपचार समाधान मिल सकें।
पुरुष और महिला दोनों कारकों से इनफर्टिलिटी के मामले में सफलता की कहानी
रेवाड़ी सेंटर ने पिछले दो वर्षों में कई सफलता की कहानियां देखी हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प कहानी एक दंपत्ति की है, जो 12 वर्षों से विवाहित थे। यह कई अन्य दिक्कतों के अलावा, अधिक उम्र में मां बनने की समस्या, टेराटोज़ोस्पर्मिया का मामला था। महिला के ओवरियन रिज़र्व कम मात्रा में थे और वह लगातार पांच बार गर्भवती होने के बावजूद भी माँ बनने में असफल रही। वे पहले ही अन्य सेंटर्स पर दो असफल आईवीएफ प्रयासों से गुज़र चुके थी । पति को भी टेराटोज़ोस्पर्मिया था, जो स्पर्म की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाली स्थिति है, जिससे गर्भधारण की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं।
जब वे बिरला फर्टिलिटी और आईवीएफ के रेवाड़ी सेंटर में आए, तो वे वर्षों से कोशिश कर रहे थे और भावनात्मक रूप से थक चुके थे। काफी विस्तार से जांच और टेस्टों के बाद, डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल हिस्टरी और पिछले अनुभवों के आधार पर एक ट्रीटमेंट प्लान बनाया और दम्पति ने एक और आईवीएफ साइक्लि के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।
आईवीएफ उनके अपने एग्स और स्पर्म से किया गया था, और तैयार एम्ब्र्यो को प्रीइंप्लांटेशन जेनेटिक टेस्टिंग फॉर एनेप्लोइडी (पीजीटी-ए) के ज़रिए रखा गया था। यूप्लोइड एम्ब्र्यो को फ्रोजन एम्ब्रियो ट्रांसफर (एफईटी) साइक्लि में ट्रांसफर किया गया, जिसके बाद पहले प्रयास में ही गर्भधारण हो गया। महीनों बाद, दंपति को एक सुंदर बच्चा मिला – एक ऐसा पल जिसकी उन्होंने सालों से कल्पना की थी। उनका ये सफर दर्शाता है कि सही मेडिकल विशेषज्ञता, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और व्यक्तिगत दृष्टिकोण जटिल मामलों में भी माता-पिता बनना संभव बना सकता है। उनकी कहानी एक रिमाइंडर है कि सही मेडिकल केयर और व्यक्तिगत दृष्टिकोण के साथ, सबसे मुश्किल मामलों का भी सुखद अंत हो सकता है।
व्यक्तिगत फर्टिलिटी केयर के लिए पूरी तरह से समर्पित सेंटर के बारे में बात करते हुए, डॉ. नंदिनी जैन, कंसल्टेंट और सेंटर हेड, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ, रेवाड़ी ने कहा कि “हर दम्पति का फर्टिलिटी का सफर अलग और अनोखा होता है, और बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ में, हम सफलता दर को अधिकतम करने वाले अनुरूप, रिसर्च-आधारित उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे साथ अपने माता-पिता बनने का जश्न मनाने के लिए परिवारों को वापस लौटते देखना वाकई बहुत सुखद है। हमारा ध्यान दंपत्तियों को सही जानकारी, सहज और गहन देखभाल और विश्व स्तरीय फर्टिलिटी समाधानों के साथ सशक्त बनाने पर है, ताकि उन्हें अपने परिवार बनाने में मदद मिल सके।
जैसा कि बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ हरियाणा में अपना विस्तार जारी रखे हुए है, इसके साथ ही रेवाड़ी सेंटर, विश्वास, विशेषज्ञता और इनोवेशन के साथ बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहा है। ये सेंटर सुनिश्चित करता है कि एडवांस्ड फर्टिलिटी केयर आसानी से उपलब्ध और किफायती, दोनों बनी रहे। क्लीनिकल एक्सीलेंस, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और मरीज-केंद्रित दृष्टिकोण के प्रति सेंटर की प्रतिबद्धता रीप्रोडक्टिव हेल्थकेयर को नए सिरे से स्थापित कर रही है। इसके साथ ही बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ रेवाड़ी सेंटर अपने बच्चे का सुख प्राप्त करने के इच्छुक लोगों के लिए सफलताओं का सिलसिला जारी रखेगा।