उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून सोशल में 24 अगस्त को आयोजित होगी परफ़्यूम मेकिंग वर्कशॉप

देहरादून: देहरादून सोशल रविवार, 24 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक अनोखी परफ़्यूम मेकिंग वर्कशॉप आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को लक्ज़री-ग्रेड एसेंशियल ऑयल्स की मदद से विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपना ख़ुद का ख़ुशबूदार परफ़्यूम बनाने का अवसर मिलेगा।

वर्कशॉप में प्रतिभागियों को परफ़्यूम बनाने की मूल बातें सिखाई जाएंगी — जैसे फ़्रेगरेंस नोट्स और ब्लेंड्स को समझना और फिर अपनी पसंद का ख़ुद का ख़ुशबूदार परफ़्यूम तैयार करना। सभी आवश्यक सामग्री आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे नए प्रतिभागी और शौक़ीन लोग आसानी से इसमें हिस्सा ले सकेंगे।

अनुभव को और ख़ास बनाने के लिए, सोशल प्रतिभागियों को कॉम्प्लिमेंट्री फ़ूड और ड्रिंक्स भी परोसेगा। सीमित सीटों के साथ, यह वर्कशॉप रचनात्मकता, आनंद और समुदाय से जुड़ने का एक यादगार अवसर साबित होगी।

कार्यक्रम विवरण:
• तारीख़: रविवार, 24 अगस्त 2025
• समय: दोपहर 2:00 बजे – शाम 5:00 बजे
• स्थान: देहरादून सोशल
• बुकिंग लिंक: https://pages.razorpay.com/pl_R0Kgxw049ts8Hc/view

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button