हलदौर में लोगो ने किया एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद का जोरदार स्वागत |

बिजनौर – ( हलदौर ) दिनांक 14 नवंबर 2023 को जिला बिजनौर के हलदौर मैं “भीम आर्मी” का एक प्रोग्राम रखा गया | जिसमे मुख्य अथिति भीम आर्मी संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने अपनों के बीच आकर उनके दुखो को सुना। और संविधान बचाने के लिए लोगों से आखरी दम तक लड़ने का वचन दिया |भीम आर्मी जिला बिजनौर से जिलाध्यक्ष – अतर सिंह ने वहा पर मौजूद सभी से विनती करते हुए कहा की इस बार 2024 के चुनाव में भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद को चुनाव जिताकर संसद में पहुंचाना है | उन्होंने आगे बात करते हुए कहा की सभी को एक साथ मिलकर एक दूसरे की मदद करनी है |इस मौके पर जिला बिजनौर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष – अतर सिंह, जिला प्रवक्ता – केवल सिंह, उप मंडल अध्यक्ष – रोहित सागर, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष – मोहम्मद सादिक, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष – हरि ओम, ओमपाल , कोर कमेटी के सदस्य – भीमसेन हल्दिया, सुखवीर प्रधान, मोहम्मद सादमान, तिलक राम, जिला पंचायत सदस्य – विवेक सेन,जिला पंचायत सदस्य – आलोक भारती, जिला पंचायत सदस्य – धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य – प्रशांत कुमार, जिला प्रभारी – ललित कुमार, जिला प्रभारी – रजत कुमार तथा जिले के अनेक बुजुर्ग माताएं बहने उपस्थिति रही।