
• डाकपत्थर से कुल्हाल तक शक्तिनहर किनारे करीब एक हजार से अधिक थे अवैध निर्माण।
• करीब 900 अवैध निर्माण कराए गए थे धराशायी 2023 में।
• तीन दिन पहले नोटिस दिए जाने के बाद भी नहीं हटे थे लोग।
देहरादून/ पछवादून के ढालीपुर, ढकरानी, हरिपुर, कुल्हाल व डाकपत्थर में शक्तिनहर किनारे जल विद्युत निगम की जमीन पर हाल ही में लगभग 111 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को पहले दिन 50 अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
इन बस्ती में छह जेसीबी कार्रवाई में जुटी रहीं। कई परिवार रोते-बिलखते अपने घरों से सामान समेटते दिखाई दिए। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 18 थानों की पुलिस, तीन कंपनी पीएसी, जल पुलिस व एसडीआरएफ तैनात रही। आईआरबी और जल पुलिस की एक-एक टीम रिजर्व में रखी गई। पूरी कार्रवाई की कमान एसपी देहात पंकज गैरोला के नेतृत्व में चली। हालांकि इस कार्रवाई के बीच टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा।

लोगों ने अपने आशियाने बचाने के लिए अफसरों के आगे हाथ भी जोड़े, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। एक तरफ टूटते घर तो दूसरी तरफ लोग अपना-अपना कीमती सामान उठाते नजर आए। ध्वस्तीकरण अभियान के तहत सोमवार को करीब 57 आशियाने ध्वस्त किए गए एवं शेष निर्माण मंगलवार को ध्वस्त किए जायेंगे।



