मंदिर परिसर में पीपल/नीम के पेड़ अवैध तरीके से बिना परमिशन के काटे गए।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) मोहल्ला रमपुरा वाल्मीकि जिला गुरु गद्दी के अंदर काटे गए अवैध तरीके से नीम और पीपल के पेड़ ना कोई परमिशन ना ही वन विभाग से कोई परमिशन मंजूर की गई पेड़ काटने वाले शेर सिंह पिता का नाम पन्नालाल विनोद पिता का नाम नाैरतू निवासी मोहल्ला रमपुरा हरिद्वार रोड नजीबाबाद ने बिना परमिशन बिना किसी के बुझै बगैर अपनी मर्जी से अवैध तरीके से पेड़ काटने को दिया अंजाम इस विषय में वन अधिकारी डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह को सूचना दी गई सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल वन दरोगा परशुराम सिंह जी को मौके पर भेज कर कटे हुए पेड़ों को अपने कब्जे में लिया और पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया अब देखना यह है कि अवैध तरीके से पेड़ काटने पर पेड़ काटने वालों पर और कटवाने वालों पर क्या कार्रवाई होती है जबकि धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से पीपल के पेड़ को पूजनीय माना जाता है और नीम के पेड़ को औषधि के हिसाब से काफी ज्यादा माना जाता है ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की बहुत ज्यादा जरूरत है ताकि कोई भी हरे-भरे पेड़ों को काटने की गलती ना करें और जो भी पेड़ काटने में शामिल है उनकेे ऊपर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए हमारे देश वृक्षारोपण कार्यक्रम जगह-जगह पर होते रहते हैं और लोग बाग ऑक्सीजन के लिए पेड़ रोपण करते हैं कुछ शरारती तत्व ऐसे अवैध तरीके से पेड़ काटने का कार्य करते हैं यदि ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई न की गई तो आने वाले समय में हमारे पास ना तो हरा भरा वन रहेगा और ना ही ऑक्सीजन बचेगी।