देहरादून/ जहा एक तरफ ड्राइवर हड़ताल के चलते कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कमी भी हो रही है। दिल्ली में बसों और ट्रक की कतारें लगी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक देशभर में तीन दिनों की हड़ताल बुलाई गई है। ट्रक ड्राइवरों की इस हड़ताल का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ सकता है। हड़ताल की वजह से खाद्यान्न, दवाईयां और रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की किल्लत भी हो सकती है।
वही दूसरी ओर मंगलवार को इसका असर देहरादून आईएबीटी पर भी देखने को मिला है। यात्री परेशान हो रहे हैं, लेकिन बस ड्राइवर चलने को तैयार नहीं है। दिल्ली, आगरा, कानपुर, अल्मोड़ा, आदि जाने वाली बसे तो स्टैंड पर खड़ी है परंतु चलाने के लिए ड्राइवर नही आ रहे है। पास बैठे एक दिल्ली बस ड्राइवर अमर सिंह ने कहा नरमी दिखाकर यदि कोई ड्राइवर लोगो को सहमा देखकर बस चलाने के लिए सीट पर बैठ भी रहा है तो अन्य ड्राइवर बस में बैठे यात्रियों को बैठा देख बस खाली करवा दे रहे है।